Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा अयोध्या सीमा सील, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कड़ी चौकसी



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।22 जनवरी को अयोध्या धाम मे आयोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद की सीमा पर शनिवार को कमिश्नर व जनपद के आला अधिकारियों का कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल लगातार कांबिंग करते दिखाई दिए। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर मे खोजी कुत्तों को लेकर सघन जांच की गई।


 

जैसा कि मालूम है कि अगामी 22 जनवरी को श्रीअयोध्याजी धाम मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्थानीय शासन प्रशासन के अधिकारियों का शनिवार सुबह से कटराशिवदयालगंज रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल तक जगह जगह साफ सफाई और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आना जाना लगा रहा । इस दौरान कमिश्नर ने कटरा रेलवे स्टेशन पर आये और गाडी से बिना उतरे वह अपने मताहतो से तैयारियों का जायजा लेकर वापस चले गए, कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर से यात्रियों के लिए आवागमन को लेकर लगातार लोगों मे उहापोह बना रहा। बीच बीच मे सरकारी इलेक्ट्रॉनिक बसे चली और बंद होती रही। वही पुराने सरयू पुल के आगे लोगों को पैदल तक नही जाने दिया गया।कटरा टिकरी मोड से सरयू पुल के पुराने रास्ते तक सफाई कर्मचारियो ने सडक किनारे साफ-सफाई किया। मौके पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा डीआईजी गोंडा रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय, उदयराज प्रभारी निरीक्षक मनकापुर रेलवे सुरक्षा बल थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह व एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा मस्तराम यादव रामचंद मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कटरा शिवदयाल गंज तिराहे से अयोध्या धाम तक दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों को लगाया गया था। लेकिन शनिवार को अयोध्या पुराने सरयू पुल से बसों का संचालन रोक दिया गया और बस ड्राइवर और श्रद्धालुओं के साथ सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई।इस दंरान पुलिस के जवान श्रद्धालुओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते दिखे।अंततः अयोध्या पुराने सरयू पुल से जाने से रोक दिया गया। इस मामले में बस ड्राइवर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर हम लोगों को कानपुर से तीन दिन के लिए अयोध्या धाम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया था। लेकिन अयोध्या गोंडा की सीमा पर स्थित दुर्गा गंज मांझा से रोक दिया गया। और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा गलत व्यवहार किया गया। मौके पर मौजूद तरबगंज एस डी एम भारत भार्गव से इस संबंध में बताया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। और बसों में श्रद्धालु बैठकर मायूस होकर पुनः कटरा वापस आ गये। श्रद्धालुओं का कहना है कि शनिवार रात्रि बारह बजे से रास्ता बंद करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए रास्ता चार बजे से बंद कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे