अर्पित सिंह
गन्ने के खेत में विशाल काय अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेत में अजगर मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने भारी भरकम अजगर को पकड़ लिया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत परसपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहंगपुर का है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत लोहंगपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास शंभू नाथ के गन्ने के खेत में एक विशालकाय अजगर देखा गया। यह सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो अजगर को देखने के लिए गन्ने की खेत की तरफ ग्रामीणों की भीड़ दौड़ पड़ी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश मिश्रा की माने तो लगभग बीस दिन के भीतर यह तीसरा अजगर मिला है। बार-बार अजगर मिलने से ग्रामीणों का मानना है कि कहीं पर अजगर सांपों का माँद है, जिससे यह बार-बार निकलते रहते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर बोरी में भर लिया। वन कर्मी राम सजीवन दुबे ने बताया कि अजगर को पकड़ कर बोरी में भर लिया गया, जिसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ