पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा: अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के पावन अवसर पर चल रहे महोत्सव में लोग श्री राम सेवा में लगे हुए हैं । लोग अपने-अपने तरीके से नगर को सजाने और संवारने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज नगर पंचायत तरबगंज में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने श्री राम ज्योति जलने के लिए तरबगंज बाजार घर-घर पहुंच कर पांच-पांच दीप निशुल्क वितरण कर लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों श्री राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने की अपील की।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने बताया कि नगर पंचायत तरबगंज में हर्षोल्लास के साथ तरबगंज बाजार में निशुल्क दीप का वितरण करते हुए आनंद की अनुभूति हुई। लोग बड़े उत्साहित होकर दीप प्राप्त करते दिखे । श्री जायसवाल ने दीप देकर 22 जनवरी को जब अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि के पावन मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा होगा उसे दिन लोग दीपावली मनाएं इसी उद्देश्य से लोगों को ढाई हजार दीप निशुल्क वितरण किए गए। बताते चलें कि अयोध्या धाम में 495 वर्ष बाद प्रभु श्री राम का गगनचुंबी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसी को लेकर लोग तरह-तरह की खुशी मना रहे हैं।
घनश्याम जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने लोगों से घरों में श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की थी। इसी उद्देश्य से उन्होंने निशुल्क दीप वितरण कर श्री राम ज्योति जलाने और 22 जनवरी को दीपावली मनाने के लिए सघन जनसंपर्क भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ