कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में स्थित जुआरी ग्रुप की गोबिंद शुगर मिल ऐरा में यूनिट हेड आलोक सक्सेना की अगुवाई में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मिल कर्मचारी व किसानों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया। इस दौरान जांच में 33 लोगों की आंखों के ऑपरेशन की स्थिति देख सीतापुर आंख अस्पताल भेज दिया गया,जिनका ऑपरेशन पूर्णतया निःशुल्क होगा।
गोबिंद शुगर मिल ऐरा के प्रांगण में यूनिट हेड आलोक सक्सेना की अगुवाई में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिल कर्मचारियों समेत 155 किसानों की आंखों की जांच सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टर मुकुल गुप्ता व उनकी टीम के सदस्य अनिल राय,आकांक्षा,शौरभ गुप्ता व कृपाल आदि ने बारी बारी से की। जिसमें कैम्प की देखरेख राम किशोर शुक्ला ने की। कैम्प में जांचोपरांत 33 लोगों की आंखों का तत्काल ऑपरेशन होने को लेकर सभी को सीतापुर आंख अस्पताल भेज दिया गया,जहां उनका ऑपरेशन निःशुल्क होगा। इस बाबत यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने बताया कि किसानों के हित में चीनी मिल इस तरह के कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है और आगे भी इस कार्य को करते रहेंगे। वही इस दौरान चीनी मिल के आलोक कुमार श्रीवास्तव व केन प्रबन्धक आर.एस.ढाका,डी.के.राय,कपिलेन्द्र चौधरी सहित अन्य मिल अधिकारी कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ