Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा वन रेंज में लकड़ी माफिया के आगे बेबस हुआ वन विभाग



प्रतिबंधित पेंडो का रात में सफाया कर गैर जनपदों में भेजी जा रही लकड़ी

अम्बरपुर गांव में देर रात काटे जा रहे आम के पेंडो की सूचना मिलते ही धौरहरा सीओ ने की बड़ी कार्रवाई,मची खलभली

कमलेश

खमरिया-खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में लकड़ी माफिया के आगे वन विभाग नतमस्तक दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लकड़ी ठेकेदार मोटी रकम कमाने के लालच में आकर बेख़ौफ़ हो खुलेआम हरे-भरे पेड़ों का कटान करवाकर हरियाली मिटाने पर अमादा है। अब तो हालात यह हो गए है कि पूर्व की तुलना में अब बचे हुए हरे भरे आम,जामुन,नीम,गूलर,शीशम आदि पेंडो का बगैर परमिट बनवाए ही रात में  कटान शुरू कर रातों रात पड़ोसी जनपद सीतापुर के रास्ते गैर जनपदों में लकड़ी भेज रहे है। बावजूद सबकुछ जानने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है,जिसको देख क्षेत्रवासियों का भरोसा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से उठ गया। जिसका जीता जागता नजारा बीते मंगलवार की देर रात क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में देखने को मिला जहां बेखौफ लकड़ी माफिया प्रतिबंधित आम के पेंडो पर आरा चलाकर जमीदोज करना शुरू कर दिया। जिसको देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना न देकर धौरहरा सीओ को अवगत कराकर हरियाली को बचाने की गुहार लगाई। जानकारी मिलते ही सीओ पीपी सिंह कुछ ही देर में काटे जा रहे आम के बगीचे में पहुचकर कट चुके पेंडो की लकड़ी के साथ ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करवा दी,जिसको देख लकड़ी माफिया में खलभली मची हुई है।

उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में बीती रात अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां हरियाली मिटाने पर आमादा लकड़ी माफिया अम्बरपुर मजरा राजापुर दुलही गांव में बगैर परमिट हरे भरे आम के बगीचे का कटान शुरू करवा दिया, कुछ ही पेंड कटे थे कि इसी बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के जिम्मेदारों को इसकी सूचना न देकर धौरहरा सीओ पीपी सिंह को अवगत कराया,जिन्होंने सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुचकर काटे गए पेंडो की लकड़ी समेत ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाना खमरिया में सुपुर्द कर कार्रवाई शुरू करवा दी। सीओ पीपी सिंह के द्वारा अचानक की गई बड़ी कार्रवाई को देख जहां वन कर्मचारी अपना दामन बचाते दिखे वही लकड़ी माफ़िया में खलभली मची हुई है। इस बाबत वन विभाग के हल्का इंचार्ज डिप्टी रेंजर वीपी सिंह ने बताया कि मामले को लेकर लकड़ी ठेकेदार हुकमान निवासी अंधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। वही दूसरी ओर सीओ पीपी सिंह के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को देख पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। इस मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लकड़ी माफ़िया व वन विभाग का आपसी तालमेल देखने के बाद ही उनको सूचना न देकर सीओ साहब को हरियाली को बचाने की गुहार लगाई गई थी,जिन्होंने तत्काल कार्रवाई की जो काबिले तारीफ़ है। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वन महकमा की स्थिति तो यह हो गई है कि दिन हो या रात क्षेत्र में काटे जा हरे भरे प्रतिबंधित पेंडो के कटान की सूचना अगर उन्हें कोई दे भी दे तो कार्रवाई करना तो दूर उल्टे शिकायतकर्ता पर ही दबाव बनाने के लिए कुछ ही देर बाद लकड़ी माफ़िया का फ़ोन आने लगता है,इसी कारणवश अब वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे