कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में हुई मारपीट को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को थानाध्यक्ष ने चार लोगों पर कार्रवाई की है,जिसको लेकर दोनों गावों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
खमरिया थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर व पकरिया में हुई मारपीट को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने चार लोगों को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी,जिसमें पकड़े गए तेजनारायण पुत्र बांके लाल,बब्लू पुत्र राधेश्याम निवासी पकरिया व प्रताप पुत्र रामनाथ एवं झब्बू लाल पुत्र बिहारी निवासी मूसेपुर थाना खमरिया शामिल है। चारों लोगों पर अचानक हुई कार्रवाई के बाद गांव में चारों के घरों में सन्नाटा छाया हुआ है। वही इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गावों में हुए विवाद को शांत करवाने के लिए दोनों पक्षों पर विधिक कार्रवाई की गई है,जिसमें उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,विक्रांत चौधरी सिपाही अमित कुमार,रविन्द्र सिंह समेत अरुण कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ