पांच सूत्र ज्ञापन देकर जताया विरोध
ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। क्रॉप सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज महिला पंचायत सहायकों ने बुधवार को हलधरमऊ ब्लॉक में प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत में कार्यरत महिला पंचायत सहायकों ने बताया कि उनकी ड्यूटी खेत-खेत जाकर फसलों एंव आवासीय भूमि के सर्वेक्षण के लिए लगा दी गई है। जो महिला सहायकों के लिए अव्यवहारिक व असुरक्षित। जिसके विरोध में प्रदर्शन कर डीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी कों सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा है कि क्रॉप सर्वेक्षण में महिलाओं को छुट्टा मवेशियों व आसामाजिक तत्वों का भय सता रहा है। किसानों द्वारा खेतों की रखवाली के लिए लगाए गए कटीले तार और झटका मशीन से घायल हो सकती हैं। क्रॉप सर्वे के लिए कोई डिवाइस नहीं मिली है अपने व्यक्तिगत मोबाइल में एप्प पर काम करना संभव नहीं है। अनेक महिला पंचायत सहायकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके साथ खेत-खेत जाकर सर्वे करना दुष्कर है। इस दौरान ज्योति पाण्डेय, विधि शुक्ला, दीपिका पाण्डेय, प्रिंसी तिवारी, सुमन, शबनम मौर्य, गुंजन, रिंकी देवी, पूनम कश्यप, अनीता देवी, कृष्णावती, लक्ष्मी मिश्रा, खुशबू मिश्रा, अभा पाण्डेय, रीता देवी, उमा देवी, पूजा शुक्ला समेत तमाम महिला पंचायत सहायक मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ