अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। छुटटा मवेशियों से परेशान किसानों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत कराया और विद्यालय में कैद मवेशियों को गोआश्रय केन्द्र भेजवाये जाने का निर्देश दिया। विकासखण्ड रामपुर संग्रामगढ़ अन्तर्गत जलेसरगंज, पुरवारा, धारूपुर आदि गांवों के ग्रामीण छुटटा मवेशियों से परेशान हैं। गांव में सैकड़ो की संख्या में विचरण करते हुए फसलों को नष्ट कर रहे मवेशियों को ग्रामीणों ने दो दिन से गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कैद कर रखा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी जिम्मेदार विद्यालय में कैद मवेशियो को गोआश्रय केंद्र भेजवाने में लापरवाही बरत रहे थे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरवारा मुख्य मार्ग पर पहुंचकर जाम लगा दिया। ग्रामीण मवेशियों को गोआश्रय भेजने की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम लालधर यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत करवाया। एसडीएम ने पुलिस व ब्लाक कर्मचारियों को विद्यालय में कैद मवेशियों को गोआश्रय केंद्र भेजवाये जाने के निर्देश दिये। एसडीएम के समझाने व आश्वासन पर ग्रामीण माने और घण्टे भर बाद जाम समाप्त किया। एसडीएम लालधर यादव का कहना है कि मवेशियों को गोआश्रय केंद्र भेजवाने के निर्देश दिये गये हैं। लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ