अर्पित सिंह
गोंडा:इंजीनियर को दहेज में फॉर्च्यूनर कार नहीं मिली तो उसने दिल्ली में जाकर दूसरी शादी रचा ली। मामले में विवाहिता ने राज्य महिला आयोग से न्याय गुहार लगाकर आरोपी पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सिसई गांव की रहने वाली पूजा का विवाह जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत संचरही कस्बा के रहने वाले मनोज कुमार से लगभग 4 वर्ष पहले हुआ था।
विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले कम दहेज लाने को लेकर आए दिन ताना मारते थे। कहते थे कि हमारा लड़का सिविल इंजीनियर है फॉर्च्यूनर गाड़ी दिलाओ तभी तुम्हारा गुजर बसर होगा। विवाहिता ने अपने माता-पिता से ससुराल वालों के मांग को बताया। तब माता-पिता ने अपने गरीबों का हवाला देकर बेटी को समझा बुझा दिया। इसी दौरान विवाहिता गर्भवती हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को वर्ष 2020 के 2 जनवरी को मारपीट कर शादी में मिले सारे उपहार व जेवर छीनकर घर से भगा दिया। विवाहिता के मां बनने पर भी ससुराल वालों ने हाल-चाल जानना उचित नहीं समझा। वह बार-बार फोन करके पुत्र पैदा होने की बात बताती रही लेकिन ससुराल वाले उसके बातों को अनसुना करते हुए बिना फॉर्च्यूनर गाड़ी के वापस आने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने दिल्ली में जाकर एक लड़की से शादी कर लिया है, उसे भी एक बच्चा है। विवाहिता का आरोप है कि उसने अपने पति को फोन करके बच्चा होने के बाबत अवगत कराया, तब पति ने कहा कि उसने दूसरा विवाह कर लिया है अब हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है।
विवाहिता का आरोप है कि उसने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस में गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उसने राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया।
माननीय राज्य महिला आयोग के आदेश अनुसार उमरी बेगमगंज पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र पर आरोपी पति, देवर, ससुर, सास और द्वितीय पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही इस बाबत थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि महिला के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ