कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के बेल्तुआ पॉवर हाउस पर अगले दस दिनों तक सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसकी जानकारी मिलते ही उपभोक्ताओं में बिजली सप्लाई बंद होने की जानकारी करने की होड़ लग गई। जिसको लेकर अवर अभियंता ने बेल्तुआ ने लोगों को कारण बताकर संयम बरतने को कहा है।
बेल्तुआ पॉवर हाउस की मेन सप्लाई रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे अचानक बन्द हो गई।जिसको लेकर उपभोक्ताओं में अफ़रातफ़री मच गई। जिसके बारे में जानकारी करने के लिए पॉवर हाउस समेत जेई के पास फ़ोन आने का सिलसिला शुरू हो गया जो थमने का नाम नहीं लिया। इस बाबत बेल्तुआ उपकेंद्र के अवर अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि 28 जनवरी से आगामी दस दिनों तक बेल्तुआ उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन के अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य होना है जिसको लेकर उपभोक्ताओं को अवगत कराकर संयम बरतने को कहा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ