Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के ब्लाकों के सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोंडा। उप्र सफाईकर्मचारी संघ के दो ब्लाक मे चुनाव का नामांकन हुआ नौ पदो पर हुए नामांकन मे आठ पद निर्विरोध निर्वाचन तय ब्लाक नवाबगंज मे अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान मे दोनो प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों साथ किया नामांकन इन नामांकन दौरान नवाबगंज ब्लाक के प्रधानो ने भी बतौर समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन मे शामिल।जिला निवार्चन अधिकारी सफाईकर्मचारी संघ संतोष यादव ने दी जानकारी। 

मिली जानकारी अनुसार जनपद के वजीरगंज ब्लाक के सफाईकर्मचारी संघ के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर शनिराम महामंत्री पद पर पंकज सिंह संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह संप्रेक्षक गुरुप्रसाद भारती व कोषाध्यक्ष पद पर शिवेंद्र प्रजापति ने मात्र एक एक नामांकन किया इनके विरोध मे अन्य कोई नामांकन ना होने से इन सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है वही नवाबगंज ब्लाक सभागार मे महामंत्री पद पर संजय संगठन मंत्री पर शफीक अहमद संप्रेक्षक पद पर दिवाकर भारती व कोषाध्यक्ष पद पर रामचंद्र मौर्या ने एक मात्र नामांकन किया जिसमें इन सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है इन सभी के प्रपत्रों की जांच करके इसकी जल्द घोषणा की जाएगी पर संघठन के अध्यक्ष पद पर इस बार मस्तराम यादव को रामसजीवन तिवारी के मैदान मे आने से चुनाव रोचक हुआ है दोनो प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ सभागार मे नामांकन किया उक्त जानकारी सफाईकर्मचारी संघ के जिला चुनाव अधिकारी संतोष यादव ने दिया है। नामांकन दौरान पिछली बार की तरह इस बार भी दुर्गागंज गांव प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव कटराभोगचंद प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने अपने समर्थकों साथ निवर्तमान अध्यक्ष मस्तराम साथ नामांकन किया वही रामसजीवन तिवारी ने प्रधान प्रतिनिधि तुलसीपुर माझा लालजी सिंह व मैनपुर प्रधान दुर्गा सिंह साथ नामांकन किया चुनाव की तिथि की घोषणा बाद मे कई जाएगी फिलहाल चुनाव को लेकर दोनो पक्षों के लोग अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन मे मत मांगते नजर आये। इस मौके पर संगठन ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष दर्शनलाल यादव अमरेश यादव  महाराज राम संत कुमार यादव राहुल शुक्ला राहुल मिश्रा रामकुमार दिनेश कुमार तिलकराम अजय चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे