जमकर बिके दिए,पटाखों की दुकानों पर सामान पड़ा कम
कमलेश
खमरिया खीरी:राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ईसानगर क्षेत्र के अलग अलग कस्बों व गावों में सुबह से ही जगह जगह हवन पूजन के साथ भंडारों का आयोजन किया गया जहां देर सायं तक लोग प्रसाद ग्रहण कर श्रीराम के नारे लगाकर भक्ति गीतों पर थिरकते रहे। इसके अलावा सायं ढलते ही घरों में दिए,मोमबत्ती जलाने के साथ रंगबिरंगी इलेक्ट्रिक झालरों को अपने मकान,गली मोहल्लों में सजा दिया जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में हुई भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ईसानगर, कटौली, इमलिया, सिसैया, खमरिया, रेहुआ, बसढिया, लाखुन समेत अन्य कस्बों व गावों में सुबह से ही धूम मची रही। लोग भगवा झंडों के साथ जगह जगह हवन पूजन व भंडारे शुरू कर दिए जो देर सायं तक चलते रहे। इस दौरान भंडारों में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।
सायं ढलते ही दुकानों पर दिए व पटाखे पड़ गए कम,बढ़ गई रेट
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का असर मिट्टी से बने दिए व पटाखों की दुकानों पर भी दिखाई पड़ा जहां सायं होने से पहले ही कुम्हारों व गोला बारूद की दुकानों पर दिए व पटाखे ही कम पड़ गए जिसकी वजह से लोगों को दोगुने दामों पर खरीददारी करनी पड़ी। इस बाबत खरीददार दुर्गेश, मनोज, मोनू, रुद्र, प्रदीप, पवन, लवकुश, सोनू, अमरजीत आदि ने बताया कि जो दिए 10 रुपये के 15 से 20 मिलते थे उनकी आज रेट बढ़कर तीन गुना हो गई। यही हाल पटाखों की दुकानों पर भी रहा जहां 2 रुपये वाला पटाखा 5 रुपये में मिला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ