Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद के प्रयास से नेताजीपुरम के लिए पेयजल योजना की अवशेष धनराशि हुई अवमुक्त, प्रसन्नता



करोड़ो की लागत के वाटर पम्प एवं वाटर सप्लाई परियोजना के लिए शासन ने अवमुक्त किया एकमुश्त नब्बे लाख

नये साल पर विधायक मोना व सांसद प्रमोद तिवारी की बडी पहल को लेकर गदगद दिखे लालगंजवासी

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के संयुक्त प्रयास से लालगंज की नगरीय क्षेत्र की जनता को जल्द ही शुद्ध एवं मीठा पानी घर घर मुहैया हो सकेगा। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं संसद के केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से शासन ने नेताजीपुरम वार्ड में निर्माणाधीन वाटर पम्प एवं वाटर सप्लाई करोड़ों की पेयजल योजना के लिए अवशेष नब्बे लाख रूपये की बड़ी एकमुश्त धनराशि अवमुक्त कर दिया। शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से नगर विकास अनुभाग द्वारा नौ जनवरी को जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था को यह धनराशि अवमुक्त करते हुए निर्धारित समय के भीतर योजना को पारदर्शिता के साथ पूर्ण किये जाने का भी आदेश दिया है। नये साल में विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की नगरीय क्षेत्र की जनता को लाखों की यह सौगात मिलने पर बुधवार को नगर के लोगों को गदगद देखा गया।नेताजीपुरम वार्ड में इस महत्वपूर्ण पेयजल योजना के पूर्ण हो जाने से नगर के आम शहरियों के साथ तहसील तथा कोतवाली, सीओ कार्यालय, वन प्रभाग, पशुधन विकास कार्यालय, निबन्धन कार्यालय में आने जाने वाले आम लोगों को भी मीठे पानी का स्वाद मिल सकेगा। वहीं इस परियोजना के संचालित होने से नेताजीपुरम से जुडे कई अन्य वार्डो के लोगों को भी शुद्ध पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। बतादें क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के शासन में प्रस्ताव के तहत नेताजीपुरम वार्ड में एक करोड़ नब्बे लाख की लागत से यह पेयजल योजना मंजूर हो सकी है। प्रथम किश्त के रूप में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने परियोजना के शुरूआत के समय ही शासन से एक करोड़ की धनराशि मुहैया करवाई थी। अवशेष नब्बे लाख की धनराशि भी मिल जाने से अब यह पेयजल की जनमहत्वाकांक्षा परियोजना शीघ्र ही आम आवाम के लिए बड़ी सौगात की सुखद अनुभूति करा सकी है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने बताया कि विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी से इस परियोजना को पूर्ण कराए जाने के लिए हाल ही में अनुरोध किया गया था। उन्होनें जनहित में परियोजना के लिए लाखों की अवशेष धनराशि शासन द्वारा नगर पंचायत को उपलब्ध कराए जाने के लिए सभासदों तथा नगर के लोगों की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रति आभार भी जताया है। वहीं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, वार्ड के सभासद पन्ने लाल पाल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के साथ व्यापारियों ने भी नेताजीपुरम वार्ड में पीने के पानी की टंकी के लिए इस धनराशि को मुहैया कराए जाने में विधायक आराधना मिश्रा मोना के इधर लगातार प्रयासों को सराहा है। इधर शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त कराये जाने के शासनादेश की बुधवार को यहां विधायक मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे