Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर:सात दिवसीय कथा आयोजन के तीसरे दिन श्रीराम के बाललीला का वर्णन



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:धानेपुर नगर पंचायत के इंद्रानगर में चल रहे सात दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन आचार्य लव कुमार पाण्डेय ने भगवान श्रीराम के बाललीला और उनकी माताओं का वात्सल्य पिता का स्नेह तथा बाल्यावस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण   घटनाओं के महत्व को समझाते हुए कहा की आराध्य प्रभु श्री राम का सम्पूर्ण जीवन  मानव कल्याण के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कथा वाचक श्री पाण्डेय ने तीन घण्टे की कथा में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया, तथा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। उसके बाद अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गयी।आयोजक प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या मन्दिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में राम भक्तो के सहयोग से श्रीराम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का सात दिवसीय आयोजन किया गया है।रात्रि में आरती के समय बब्लू जायसवाल, संजय जायसवाल, नगर पंचायत प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, दुर्गेश पाण्डेय, इंद्रकांत शुक्ला, बसन्त कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे