शिक्षक विधायक समेत आम लोगों ने जगह जगह देखी श्रीरामनगरी में कार्यक्रम की तस्वीरें
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। श्रीरामनगरी अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का जगह जगह लाइव प्रसारण भी हुआ। लाइव प्रसारण देखने के लिए भारी भीड़ भी जुटी देखी गयी। बाबा घुइसरनाथ धाम में सांस्कृतिक मंच पर लाइव प्रसारण देखने श्रद्धालु आस्था की उमंग में दिखे। वहीं लालगंज के हरिहरमंदिरम में भी लाइव प्रसारण में श्रद्धालु महिलाएं रामनाम संकीर्तन भी गुनगुनाती दिखीं। यहां भाजपा के शिक्षक विधायक व दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी भी श्रद्धालुओं के साथ लाइव प्रसारण में मगन दिखे। शिक्षक विधायक उमेश ने बाबा घुइसरनाथ धाम में भी उत्सव के लाइव प्रसारण का कार्यक्रम समर्थकों के साथ देखने पहुंचे। सलेम भदारी गांव में भी लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ