Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शायर मुनव्वर राना के घर पहुंचकर जताया शोक



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मशहूर शायर स्व. मुनव्वर राना को स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर उनकी यादगार को साझा किया। क्षेत्रीय साहित्यकारों व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मुनव्वर राना साहब की यादगार को संजोते हुए लखनऊ के लाल कुंआ स्थित उनके आवास पर पहुंचे तथा दिवंगत शायर मुनव्वर राना के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताते हुए दुःख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्व. मुनव्वर राना साहब ने देश व प्रदेश के साथ उनके गृह जनपद प्रतापगढ़ में भी आयोजित हुए कई सम्मेलनों व मुशायरों में कलम के जरिए सच को मजबूत आवाज दी। उन्होने कहा कि स्व. मुनव्वर राना के जाने से कलम से मां की बंदगी करने वाला एक जाबांज बेटा सदा सर्वदा के लिए चला गया। प्रमोद तिवारी ने मुनव्वर राना के साथ अपनी निजी याद को संजोते हुए कहा कि वह स्वयं हमेशा मुनव्वर राना साहब को सुननें के लिए हर मौका ढूंढते रहते थे। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिवंगत मुनव्वर राना की आवाज में सच्चाई का अक्श था। बकौल प्रमोद तिवारी मुनव्वर राना ने जो सच लगा वह बिना अंजाम की परवाह किये कह दिया। उन्होने कहा कि राना के इंतकाल से अदब की दुनिया का एक शंहशाह हमेशा के लिए चला गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ मुनव्वर राना को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओंकारनाथ सिंह तथा अन्य कई कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं क्षेत्रीय साहित्यकारों व शायरों को भी मुनव्वर राना के इंतकाल से मंगलवार को गमजदा देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे