एक झलक वीडियो
ओपी तिवारी
गैस सिलेंडर से भरे वाहन में अचानक ब्लास्ट होने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना वाले स्थल से दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रास्ता परिवर्तित कराया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हाईवे मार्ग स्थित भूलियापुर गांव के पास शुक्रवार के सुबह गैस सिलेंडर से भरे वाहन में अचानक जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के गांव तक तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। हाईवे की तरफ से तेज आवाज आने से ग्रामीण सहम गए, और तुरंत ही यह बात एक दूसरे के जरिए ग्रामीणों को पता चल गई जिससे देखते ही देखते भारी भीड़ चल पड़ी लेकिन हादसे का मंजर देख सब दूर ही रहे। वाहन में हुए ब्लास्ट से लदे गैस सिलेंडर घटनास्थल से काफी दूर जा गिरे। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर भरा वाहन लखनऊ से गोंडा के तरफ जा रहा था, इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से जाने की सलाह देकर हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है।बताया जाता है कि एक तरफ करनैलगंज पुलिस तो दूसरी तरफ जरवल रोड थाने की पुलिस हाइवे पर तैनात है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर में हुए धमाके से आसपास के कई गांव तक लोग दहल उठे। भारी ठंड होने के कारण अचानक एकाएक वाहनों का भारी जाम लग गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से वैकल्पिक रूट डायवर्जन कर आने जाने वाले वाहनों को अपने गंतव्य को प्रस्थान कराया गया। सभी स्थानीय उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है, राहत बचाव कार्य जारी है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।
वाहनों लगा जाम
गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगने से गोंडा लखनऊ मार्ग पर जाम लग गया है। वाहनों की कतार लगने से पूरी तरह आवागमन बंद हो गया है।
एक किलोमीटर पहले रोके गए लोग
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले ही लोग रुके हैं। लेकिन वाहनों को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन नजदीक कोई नहीं जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ