कृष्ण मोहन
गैर प्रांत में रहने वाले युवक ने अभ्यर्थी को परीक्षा में पास करवाने का ठेका ले लिया। इसके बाद वह जांच टीम की नजरों से बचते हुए हैं परीक्षा में शामिल हो गया। लेकिन परीक्षा केंद्र के अधीक्षिका की नजरों से वह नहीं बच सका। जिससे युवक को जांच टीम ने दूसरे अभ्यर्थी की परीक्षा देते समय पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को CTET परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसी दौरान निगरानी टीम को चकमा देते हुए अपने मित्र की परीक्षा देने के लिए एक अन्य युवक भी शामिल हो गया। जो परीक्षा केंद्र अधीक्षिका के परीक्षा कक्ष निरीक्षण के दौरान उनकी नजरों से बचता हुआ नजर आया। जिससे परीक्षा केंद्र अधीक्षिका को युवक पर शक हो गया। इसके बाद युवक के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड का एक बार फिर से मिलान किया गया जिससे युवक की पोल खुल गई। इसके बाद परीक्षा केंद्र अधीक्षिका ने आरोपी युवक को पकड़कर नगर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड मालवीय नगर के लाडेसर भवन की रहने वाली परीक्षा केंद्र अधीक्षिका रीना मिश्रा ने नगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर पकड़े गए साल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परीक्षा केंद्र सेन्टर सुपरिटेंडेंट नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि CTET के द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा साल्वर बिहार राज्य के जिला नालंदा अंतर्गत अस्थावा थाना क्षेत्र के जियर का रहने वाला युवक राहुल पुत्र अरविन्द प्रसाद अपने मित्र उदय शंकर को परीक्षा में पास करने के लिए पैसे लेकर परीक्षा दे रहा था। जिसे पकड़ कर लाया गया है।नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी साल्वर के कब्जे से आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, ओएमआर सीट, परीक्षा पुस्तिका बरामद कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ