Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया थाना निरीक्षक की विदाई समारोह में उमड़ा जनसमूह,बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की आंखे हुई नम



सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के बच्चों ने विदाई गीत सुनाकर सभी की आंखों में भर दिए आंसू

कमलेश

खमरिया खीरी:खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक का रायबरेली जनपद में तबादला होने पर थाने के साथ ही सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में आयोजित हुए विदाई समारोह कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजर्गों का जनसमूह उमड़ पड़ा। जहां सभी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर व स्मृति चिन्ह देकर नम आंखों से रवाना किया। 



खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय का तबादला रायबरेली जनपद में होने के बाद मंगलवार को थाना खमरिया व सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में हुए विदाई समारोह में बच्चों से लेकर बुजुर्गों का जनसमूह उमड़ पड़ा। जहां विदाई समारोह के दौरान निरीक्षक अजय राय को बच्चों के साथ पुलिस स्टॉप,ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने फूल माला से लादकर स्मृतिचिन्ह,उपहार व गीता,रामायण की पवित्र किताबें भेंट कर उन्हें शुभकामनाओं सहित विदाई दी। बताते चले कि अजय राय करीब सात महीने थाने में तैनात रहे इस दौरान उन्होंने पूरी लगन के साथ अपनी डियूटी की जिससे उनके कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों में कभी कोई शिकायत नहीं हुई। वह क्षेत्र में जहां भी गए आमजन ने उनके व्यवहार व अच्छी कार्यशैली की वजह से आमजन ने उन्हें भरपूर समर्थन व सहयोग किया। 



बच्चों से था लगाव,विदाई गीत सुनकर सभी की आंखे हुई नम

निरीक्षक अजय राय ने अपनी कार्यशैली से जहां क्षेत्र के आमजन को कभी किसी भी प्रकार से परेशान व निराश नहीं किया वही बच्चों से उनका लगाव उस समय देखने को मिला जब क़स्बा खमरिया समेत सीताराम पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के बच्चों ने उनके स्थानांतरण होने पर भावुक होकर दर्द भरे विदाई गीत प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद सभी की आंखों को नम कर दिया। इस दौरान छात्रा चाहत,रितु पाण्डेय,सोनम गुप्ता आदि ने भावुक विदाई गीत सुनाकर सभी की आंखों में आंसू ला दिए। 



वही बच्चों की भावुकता देख निरीक्षक अजय राय ने भी नम आंखों से सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ क्षेत्र वासियों को गीत के माध्यम से अपना प्यार बयां कर आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद का अस्वासन देकर रायबरेली में नई जिम्मेदारी निभाने के लिए निकल गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे