Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वंचितों तथा कमजोरों व महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का संघर्ष होगा मुखर:मोना



क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विकास योजनाओं में तेजी बनाए रखने का दोहराया संकल्प

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने गुरूवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्यो का जायजा लिया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सांगीपुर मे आयोजित महिला सशक्तीकरण के तहत अवसान माई के पूजन अर्चन कार्यक्रम में शामिल होते हुए महिलाओं के अधिकार व सम्मान को लेकर हौसला आफजाई की। उन्होने कहा कि देश के नवनिर्माण में आज बेटियां तथा महिलाएं गौरवशाली सहभागिता प्रदान कर रही है। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने दौरे में राहाटीकर के ठाकुर बलभद्र सिंह इण्टरमीडिएट कालेज के नौनिहालों से भी मिलीं। उन्होने बच्चों को दुलारा पुचकारा तथा कम्प्यूटर शिक्षा और तकनीकी विज्ञान के प्रति उनकी अभिलाषाओं को भी जांचा परखा। विद्यालय की छात्र छात्राएं विधायक मोना से मिले वात्सल्य स्नेह पाकर गदगद हो उठे दिखे। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक मोना बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंची। यहां पौष पूर्णिमा पर बाबा का दर्शन पूजन कर सार्वजनिक क्षेत्र में सुख समृद्धि व विकास की मंगलकामना भी किया। वहीं उन्होने बाबा धाम व गंगासागर के तटवर्ती निर्माण कार्य व रीवर फ्रन्ट से जुड़ी परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति का भी आकलन किया। लालगंज के पूरे हरिकिशुन गांव में पहुंचकर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामदुलारे द्विवेदी तथा सराय लालमती में पूर्व प्रधान राजबहादुर पटेल के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। सारीपुर में जिपंस रामसुन्दर पटेल के पिता के निधन पर शोक संतृप्त परिजनों के साथ मिलकर दुख साझा किया। इसके पूर्व अगई मोड़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से विधायक मोना ने मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास में सहयोग मांगा। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में उन्होने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के वंचितों तथा कमजोर तबके और नौजवानों को अवसर की समानता के लिए उनका हक दिलाये जाने में संघर्ष की बुलन्द आवाज बनी है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो इस यात्रा को भी जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे फिर भयभीत हो उठी भाजपा यात्रा को प्रभावित करने के लिए असंवैधानिक हथकण्डे अपनाने लगी है। दौरे में प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, आशीष उपाध्याय, सुधाकर पाण्डेय, डा. अमिताभ शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, पप्पू तिवारी, ददन सिंह, मुरलीधर तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्र, दृगपाल यादव, रोहित सिंह, मुन्ना सिंह, शेरू खां, पप्पू जायसवाल, मोनू पाण्डेय, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, अभिनव शुक्ल, भूपेन्द्र तिवारी काजू आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे