डीएम ने एसपी के साथ विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित
फराज अंसारी
बहराइच 23 जनवरी। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘’ के उपलक्ष्य में इन्द्रिरा गॉधी र्स्पोट्स स्टेडियम में दो दिवसीय एथलेटिक्स एवं आर्चरी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य अधिकारियों के साथ विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीओ0सिटी राजीव सिसौदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) राजीव कुमार, (प्रवर्तन) ओमप्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक अवधराज सिंह, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव कैलाश चन्द्र यादव, शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकाएं, खेल प्रेमी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के अंतिम श्रृंखला में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उपक्रीड़ा अधिकारी अभिषेक धानुक की देेख-रेख में हुआ। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में तैराकी जीवन रक्षक रोहित सिंह, एथलेटिक्स कोच मनोज पाल, वीरेन्द्र पाल सिंह, अजय सिंह, विवेक रावत, संतोष सिंह, विनोद यादव, राहुल वर्मा, राजेश वर्मा, संजय यादव, अरविन्द कुमार, राजेश सिंह, राकेश पासवान, मनीष कुमार बघेल, विनोद कुमार, मो0 आरिफ आदि लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी, अनुपमा धानुक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ