कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया-लाखुन रोड के चौड़ीकरण का कार्य विगत करीब दो माह से चल रहा है जहां कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क में डाली गई केमिकल युक्त सीमेंट व मिट्टी के उड़ने से आमजन बेहाल है। बावजूद संस्था के ज़िम्मेदार बेखबर होकर सड़क पर पानी तक डलवाना जरूरी नहीं समझ रहे है। जिसको लेकर खमरिया से जुड़े क़स्बावासियों समेत सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई है।
खमरिया लाखुन रोड़ के चौड़ीकरण का कार्य कानपुर की एक संस्था द्वारा करीब दो माह पहले शुरू करवाया गया था। पर ज्यों काम आगे बढ़ता गया त्यों कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी। यह लापरवाही आमजन के लिए उस समय भारी पड़ने लगी जब कार्य के दौरान सड़क में मिट्टी के साथ कैमिकल युक्त सीमेंट डालकर उसे छोड़ दिया गया। मिट्टी व केमिकल युक्त सीमेंट सूखने पर उड़ने लगी। जो आस पड़ोस के घरों के साथ साथ राह से गुजरने वाले लोगों तक पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया उड़ रही सीमेंट व मिट्टी की वजह से बहुत से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें शुरू हो गई। बावजूद कार्यदायी संस्था के ज़िम्मेदार बेखबर हो सड़क पर पानी तक को डलवाने में लापरवाही बरत रहे है। इस बाबत सड़क किनारे रह रहे इस धूल से पीड़ित दुर्गेश,गिरीश,दिनेशमिश्र,राजू,वेदप्रकाश,प्रदीप,मनीष,पैकरमा,संतोष,तेजनारायण,बाबूराम,रमेश,दिनेश,सत्यप्रकाश, बड़कन,अंकुल आदि ने बताया कि सड़क में पड़ी सीमेंट उड़ने की वजह से बड़े वाहन गुजरने पर यहाँ कोहरे जैसा माहौल हो जाता है। इसकी वजह से सांस लेने की दिक्कतें बढ़ने लगी है। अगर जल्द ही कार्यदायी संस्था द्वारा इस ओर ध्यान न दिया गया तो हालात बद से बत्तर हो जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ