ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से उज्जैन से आए संतों की प्रभात फेरी का नगर में जगह-जगह स्वागत हो रहा है। सोमवार को संतों की टोली जब नगर के मुख्य मार्गो से निकली तो कई जगह पर लोगों ने संतों को रोककर उनका स्वागत अभिनंदन किया और उनके भक्ति भजन और सनातन धर्म के उद्देश्य को सुना। ठाकुर राम जानकी मंदिर बालक राम पुरवा से सुबह 7 बजे उज्जैन से आए एक दर्जन संतों की टोली भजन कीर्तन करते हुए बाजार की तरफ प्रभात फेरी लेकर निकली तो गांधीनगर मोहल्ले में काली माई मंदिर और गाड़ी बाजार शिव मंदिर व गुडाही बाजार मोहल्ले में जगह-जगह उनका स्वागत अभिनंदन हुआ। लोगों ने संतों की सेवा करते हुए जलपान की व्यवस्था कराई और वहीं प्रसाद का वितरण हुआ। उज्जैन के संतों ने नगर के 42 मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना के साथ वहां मौजूद श्रद्धालुओं को सनातन धर्म के बारे में बताते हुए जागरूक किया। गांधीनगर मोहल्ले में अरविंद कैटरर्स एवं ओपी तिवारी आदि ने प्रसाद वितरण कराया। वही गाड़ी बाजार मोहल्ले में नंदकिशोर सिंघानिया, अशोक सिंघानिया, प्रमोद सिंघानिया आदि ने संतों का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण कराया। प्रभात फेरी में उज्जैन से आए साधु संत अमर गिरी, छेद्दू गिरी, उदय गिरि, कमल गिरी, खंधारी गिरी, सतीश गिरी, नंदू गिरी, कल्याण गिरी आदि संत शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ