ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आयोजित स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में 125 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई।
उक्त जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वावधान में जारी नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जांच की गई। उन्होंने बताया कि जो मरीज किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे उन्हें निशुल्क दवाएं दी गयीं तथा चश्मे की जांच कर अन्य गंभीर बीमारियों के प्रति उन्हें सजग किया गया। कुल 125 मरीजों की जांच किया गया जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाये गए मरीजों में राजलक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, बच्ची देवी, सुधरा देवी, रामराज, बाबूलाल, रामकुमार, आयशा बेगम, रामराज पिता ननकू, रामनाथ आदि को लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। श्री गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को लगने वाला नेत्र स्क्रीनिंग शिविर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होता रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ