अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील सभागार में गुरूवार को मतदान के प्रति सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम लालधर सिंह यादव ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओ को मतदान के प्रति जागरूकता का सामूहिक प्रतिज्ञान कराया। वही एसडीएम ने मतदाता पुर्नरीक्षण अभियान में विशेष योगदान के लिए तहसील के बीएलओ तथा सुपरवाइजर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला आफजाई की। एसडीएम लालधर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान देशवासियों के लिए सबसे बड़ा स्वर्णिम अधिकार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन सुरेश यादव ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार, भाजपा नेता पं. राधारमण शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, टीपी यादव, सभासद पन्ने लाल पाल, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, विपिन शुक्ल, मस्तराम पाल, रामलोचन त्रिपाठी, केके सरोज, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ