बिना हेलमेट बाइक सवारों का काटा चालान,कस्बे से अतिक्रमण हटाने का शुरू किया अभियान
कमलेश
खमरिया खीरी:तराई क्षेत्र में अभी तक बॉलीवुड की फिल्म नायक में अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनते लोगों ने देखा था,मगर असलियत में फिल्मी अंदाज में किसी को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया जाए यह किसी ने भी नहीं देखा था। जिसे शनिवार को खमरिया थाना निरीक्षक अजय राय ने उस समय लोगों को करके दिखा दिया जब मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अचानक से कक्षा ग्यारहवी की छात्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बना दिया। यही नहीं बाकायदा छात्रा थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर पुलिस का काम कर लोगों की शिकायत सुनने के साथ थाने का बारीकी से निरीक्षण भी किया,उसके बाद बगैर हेलमेट वाहन चला रहे लोगों का चालान काटने के साथ ही कस्बे में फैले अतिक्रमण को हटवाने का अभियान भी शुरू कर दिया,जिसको देख कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ क़स्बावासियों ने खुशी व्यक्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक का आभार व्यक्त कर उनकी प्रसंशा शुरू कर दी।
शनिवार को खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने मित्र पुलिस की छवि को मजबूत करते हुए मिशन नारी शक्ति के अन्तर्गत सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया की कक्षा 11 की छात्रा सोनम गुप्ता को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्यक्ष बनाया। जो मिशन शक्ति के क्रम में थानाध्यक्ष के आमंत्रण पर अपने स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ थाने पहुची थी। जहाँ मौजूद थाना निरीक्षक अजय कुमार राय ने सभी का स्वागत कर सोनम गुप्ता को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्यक्ष बनाकर कार्यभार सौंप दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष का पद भार ग्रहण कर छात्रा ने मौके पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने खमरिया कस्बे का भ्रमण कर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोगों का चालान किया और सड़क पर अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत कर दी। जिसको देख कालेज के छात्र छात्राओं के साथ साथ क़स्बा वासियों ने थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राय की प्रशंसा शुरू कर दी। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में कक्षा 11 में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा सोनम गुप्ता को एक दिन का थाना प्रभारी बनाने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य सभी पढ़ने वाले बच्चों में जागरूकता लाना है,इसे देखकर सभी बच्चे प्रेरणा ले और आगे बढ़े। इसके अलावा बच्चे पुलिस विभाग के कार्यों को नज़दीक से जान सके यह मुख्य उद्देश्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ