अर्पित सिंह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट की शिकायत करने पहुंचे पिता से अधीक्षक मारपीट करते हुए गाली गलौज पर आमादा हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पिता का आरोप है कि रात में पुत्र के इलाज के दौरान अस्पताल में फार्मासिस्ट ने बाहर से दवा लाने के लिए लिख दिया था। जिसे वह खरीद कर लाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पीड़ित पिता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर पेटेंट दवा का दाम लेकर जेनेरिक दवा लिखने का आरोप लगाया है। इस बात की शिकायत सुनते ही सीएचसी अधीक्षक भड़क उठे और पीड़ित पिता को पीट दिया। सीएचसी अधीक्षक के बदसलूकी की का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि कल प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत लोग गोले पटाखे जला रहे थे, इसी दौरान विजय कुमार गुप्ता के लड़के उज्जवल के हाथ में अचानक से पटाखा फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में ही विजय कुमार अपने बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर पहुंचा जहां पर मौजूद फार्मासिस्ट ने अस्पताल से दवा न उपलब्ध करवा कर बाहर से दवाई लिख दी। इसके बाद पीड़ित पिता स्थानीय मेडिकल स्टोर से 750 रुपए की दवा खरीद कर ले आया लेकिन उक्त दवा खिलाने के बाद उसके लड़के को जरा भी राहत नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित पिता को किसी ने बताया कि उसे जो दवाई उपलब्ध कराई गई हैं वह जेनेरिक है। इसी बाबत पीड़ित पिता का आरोप था कि मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा पेटेंट दवाई का रुपया लेकर उसे जेनेरिक दवाई उपलब्ध करा दी गई है। मामले में पीड़ित पिता ने इस बात को सीएचसी अधीक्षक से बताई। वही इस दौरान शिकायतकर्ता पिता ने सीएचसी अधीक्षक से पीड़ा बताने के पूर्व ही अपना मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ऑन कर रखा था। पीड़ित पिता द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि शिकायत सुनते हुए पहले तो सीएचसी अधीक्षक शिकायत कर रहे तीमारदार से बेरुखी से बात करते हैं उसके बाद बातचीत के दौरान कुछ यूं भड़कते हैं कि मारपीट करने पर आमादा होते हुए तीमारदार की पिटाई करने के लिए अपना हाथ छोड़ देते हैं। यही नहीं वायरल वीडियो में अधीक्षक तीमारदार से गाली गलौज भी करते हैं। सीएससी अधीक्षक के बदसलूकी की बात शिकायतकर्ता ने अपने ग्राम प्रधान को बताया, जिससे ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वही मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी सीएचसी पर पहुंच गई। पीड़ित का आरोप है कि सीएचसी अधीक्षक यहां भी मौके पर पहुंच गए और हाथापाई करने लगे, फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। इसके बाद पीड़ित ने छपिया पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया। जिसमें कहा कि फार्मासिस्ट की शिकायत करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक भड़क गए उसकी मोबाइल छीन कर मारते पीटते हुए एक्सरे रूम तक ले गए। जहां मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच बचाव कराया।
इस बाबत छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सक और शिकायतकर्ता के मध्य आपस में सुलह हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ