कमलेश
खमरिया खीरी:मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ऐरा चीनी मिल के गेट पर गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए केन विभाग के उप महाप्रबंधक ने खिचड़ी भोज का आयोजन कर सभी किसानों को खिचड़ी खिलाने के बाद खेती करने के उपाय भी बताए जिसको देख मौजूद किसानों ने केन उप महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एडवांटेज ग्रुप की ऐरा चीनी मिल के गेट से गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए यूनिट हेड आलोक सक्सेना की अगुवाई में केन विभाग के उप महाप्रबंधक कपिलेनद्र चौधरी के द्वारा गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को खिचड़ी भोज कर सभी गन्ना किसानों को जड़ अंगोला पत्ती रहित गन्ना आपूर्ति एवं आगामी बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु नई प्रजाति गन्ना बोने व उपचार फफूंदी नाशक एवं कीट नाशक एवं भूमि शोधन ब्लीचिंग पाउडर व ट्राईकोड्रमा 4_5 किलो प्रति एकड़ प्रयोग कर ट्रेन्च द्वारा गन्ना बुवाई हेतु जानकारी दी। जिसको लेकर किसानों ने खुशी जताकर कर उपमहाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान कपिलेन्द्र चौधरी ने बताया कि मिल प्रबन्धक की तरफ से आयोजित खिचड़ी भोज में किसानों को गन्ने की खेती में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर उन्हें दूर करने के उपाय भी बताए गए है,इससे किसानों का लाभ होगा। इस दौरान मुख्य रूप से मिल कर्मचारी सुरेश सिंह,पंकज कुमार श्रीवास्तव,अरविंद कुमार,रंजीत सिंह,अमित कुमार श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, नरेंद्र कुमार,रामवीर,सुरेंद्र,रमेश,नफ़ीस, कृष्ण कुमार,सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में मिल कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ