कमलेश
खमरिया खीरी:22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी खमरिया क्षेत्र के मंदिरों में जोरों से चल रही है। मंदिर संचालक समिति व भाजपा नेताओं के द्वारा चारों ओर सफाई अभियान न सिर्फ कस्बे के मंदिरों में चलाया जा रहा है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में चल रहा है। इसी क्रम गुरुवार को भाजपा नेता ने तमोलीपुर गांव में स्थित संतोषी माता मंदिर पर पहुचकर साथियों के संग मंदिर के चप्पे चप्पे की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के साथ भगवान श्रीराम का स्वागत करने की बात कही है।
गुरुवार को क़स्बा खमरिया से सटे तमोलीपुर गांव में स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर पर साथियों संग पहुचे भाजपा नेता अनुपम अवस्थी ने मंदिर के चप्पे चप्पे पर झाड़ू चलाकर साफ सफाई शुरू कर मंदिर के कोने-कोने को साफ किया।
इस दौरान अनुपम अवस्थी ने बताया कि 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही मंदिर को नए रूप देने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इन दिनों सुबह-शाम मंदिर में सफाई कार्य किया जा रहा है। मंदिरों में स्वच्छता के साथ 22 जनवरी को भगवान श्री राम का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सफाई अभियान में मुख्य रूप से भाजपा नेता बृजेश मिश्रा,रामेंद्र शुक्ला,सुनील मिश्रा,दीपक शुक्ला,दीपक तिवारी
आनंद मिश्रा,पतराखन शुक्ला,पूर्व प्रधान रामपाल नाग,युवा नेता निर्भय मिश्र,ऋषि अवस्थी,सुनील तिवारी आशीर्वाद,हार्दिक गुप्ता,मोहित शुक्ला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ