अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर मे 75 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर स्वदेशी जागरण मंच बलरामपुर कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक वंशीधर मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि एम एल के पी जी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण उपरांत उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पांडे ने आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को याद करते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की गई।
उन्होंने बताया कि पधानमंत्री द्वारा वोकल फॉर लोकल के लिए प्रेरित किया जा रहा है । वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें स्वदेशी अपनाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त संयोजक वंशीधर मिश्र ने बताया कि सभी युवाओं को उद्यमिता व स्वरोजगार अपनाकर जॉब सीकर की जगह जॉब प्रोवाइडर बनना चाहिए। जिला समन्वयक स्वालंबी भारत अभियान एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग एम एल के पी जी कॉलेज डॉक्टर राजीव रंजन द्वारा थिंक न्यू, थिंक विग, थिंक आउट ऑफ बॉक्स के बारे में बताया गया । उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद अकमल जी, डॉक्टरआलोक शुक्ला, डॉक्टर वीर प्रताप सिंह, डॉक्टर श्रद्धा सिंह जी, विपिन तिवारी, राशी सिंह, सौम्या शुक्ला, की गरिमामय उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ