अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक बुधवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोक सभा 2024 के चुनाव को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को भाजपा के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
3 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई जिला कार्यकारिणी की बैठक मे मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में बलरामपुर जिला अवध क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो बलरामपुर के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर का संगठन बहुत ही अच्छे ढंग से काम कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार व मोदी की गारंटी का नारा दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे को सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में चलाई जा रही है, जिसमें युवा, बुजुर्ग, गरीब, पिछड़े, महिला व अन्य लोगों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से योजनाएं चलाई जा रही हैं। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता वाहन के साथ सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला नपाप चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, विष्णुदेव गुप्ता, रवि मिश्रा, बिन्दू विश्वकर्मा, अजय सिंह पिंकू, अवधेश तिवारी तरुण, कृष्ण गोपाल गुप्ता, अवधेश पाण्डेय, डा. प्रांजल त्रिपाठी व अंशुमान शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ