अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 12 जनवरी 2024 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेंय विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
विद्यालय की प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी, समन्वयक राजेश जायसवाल श्रीआफाक हुसैन एवं श्रीमती रेखा ठाकुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल कर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय समन्वयक श्री राजेश जायसवाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम मे निहित अर्थों को जो कि उनके जीवन को सार्थक करते हैं, बच्चों को बताया। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने स्वामी विवेकानंद के उद्घोष उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको की विधिवत व्याख्या करते हुए उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगो को छात्रों को बताया। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
युवा दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम मैच ट्यूलिप हाउस एवं ऑर्किड हाउस के मध्य हुआ जिसमें ट्यूलिप हाउस ने 29-15 से ऑर्किड हाउस को हराया। दूसरे मैच में लैवेंडर हाउस और लिली हाउस के बीच मैच खेला गया जिसमें लैवेंडर हाउस ने लिली हाउस को 25 -15 से हराया।
फाइनल मैच लैवेंडर और ट्यूलिप हाउस के बीच में हुआ जिसमें लैवेंडर हाउस ने ट्यूलिप हाउस को 11-8 से हरा दिया। युवा दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता लैवेंडर हाउस के बच्चे रहे । प्रधानाचार्य ने विजेता हाउस के बच्चों को बधाई दी एवं प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये। कबड्डी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका विजोय सेनापति, सीमंतो, लईक अंसारी एवं डी एन शुक्ला ने निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ