Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएमओ ने किया निरीक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकासखंड श्रीदत्तगंज के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिगना व महुआ इब्राहिम का निरीक्षण किया। दोनों हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ उपस्थित मिली ।

5 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महुआ इब्राहिम की ब्रांडिंग ना होने पर वहां उपस्थित अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज को निर्देशित किया कि तत्काल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महुआ इब्राहिम की ब्रांडिंग कराई जाए। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की ब्रांडिंग कराई जा रही है। अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ती किया गया है। जनपद बलरामपुर में कुल 216 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा रहा है जिसकी टैगलाइन आरोग्यम परम धनम है। इन चिकित्सा संस्थानों की ब्रांडिंग अलग होने से स्वास्थ्य केन्द्रों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा। इससे आम मरीजों को उपचार स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्त गंज के अधीक्षक डॉक्टर अनुराग पांडे, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डिविजनल पीएमयू के डॉक्टर राहुल पटेल, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशुतोष शुक्ला, सीएचओ सुप्रिया चौहान व मंजू यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे