Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बड़ी संख्या में लोगों ने गुटखा और शराब छोड़ने का लिया संकल्प



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 9 जनवरी को आर्यवीर दल बलरामपुर द्वारा कोंड़री चौराहे पर यज्ञ करके अयोध्या तथा प्रयागराज में आयोजित महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्र वासियों को आमंत्रित किया गया । मुख्य अतिथि देवमणि भारती ने आर्यवीर दल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । आर्य वीर दल दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने
"प्रभु तेरी शरण में हम सब आए"
ईश्वर भक्ति भजन तथा
"श्री राम के पूजक मेरे साथियों",
" हिंदुओं गर तुम्हारा चमन लुट गया",
"अवधपुरी तुम्हें बुला रही है"
देश भक्ति गीत सुना कर उपस्थित जन समुदाय को आनंद से भाव विभोर कर दिया ।



उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा तथा मूर्ति पूजा के वैदिक विधान तथा दक्षिणा और व्रत की व्याख्या करने के बाद प्रयागराज महासम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि महाराज युधिष्ठिर द्वारा द्वापर युग में किए गए महायज्ञ के बाद कलयुग में लगातार 31 दिनों तक चलने वाला यह प्रथम महायज्ञ है जिसमें प्रत्येक 201 यज्ञ वेदी पर चार जोड़ा अर्थात 804 जोड़ा अर्थात 1608 यजमान प्रतिदिन आहुति डालेंगे । इस महायज्ञ में 500 कुंतल गाय का घी, 15 00 कुंतल हवन सामग्री तथा 2000 कुंतल हवन समिधा द्वारा हवन करके पर्यावरण को शुद्ध किया जाएगा । प्रतिदिन देश विदेश से पहुंचे विद्वानों द्वारा भजन तथा सत्संग का कार्यक्रम किया जाएगा और विभिन्न प्रकार के सम्मेलन होंगे । साथ ही पूरे देश के विभिन्न गुरुकुलों से पधारे हुए आर्य वीर वीरांगनाओं द्वारा विविध प्रकार के शौर्य प्रदर्शन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । यजमानों की संख्या अधिक होने के कारण यजमानों को अलग-अलग तिथियां में बुलाया गया है । बलरामपुर के पंजीकृत यजमानों में से 54 यजमान उद्घाटन अवसर पर 12 -13 जनवरी तथा बाकी सभी यजमान पूर्णाहुति पर 11 -12 फरवरी 2024 को आहुति देने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे । आज के कार्यक्रम में आयोजक बजरंगी गिरी ने अतिथियों को त्रिदेव निर्णय वैदिक साहित्य भेंट किया तथा दक्षिणा में महर्षि दयानंद का फोटो अंकित 50 स्मृति चिन्ह बनवाने का संकल्प लिया । अतिथियों ने मीडिया और पुलिस बल को ईश्वर के मुख्य नाम ओम, चारों वेद, भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण व महर्षि दयानंद का चित्र अंकित स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । इस अवसर पर आदित्य प्रसाद, दद्दन बाबा, मिश्री लाल, दांडेकर गिरी, शिवम गिरी, अनु गिरी, नेता गिरी, ननकू गिरी व बच्चन बाबू गिरी ने गुटखा तथा आनंद प्रताप गिरी ने शराब छोड़ने की हवन अग्नि के सामने हाथ उठाकर प्रतिज्ञा किया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे