अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सदर विकास खंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत रछौड़ा में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र जिला प्रभारी बलरामपुर राहुल राज रस्तोगी ने सम्मिलित होकर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया ।
3 जनवरी को विकासखंड सदर के ग्राम रछौढा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए जनपद के प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज ने उन्होंने कहा कि आप सब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, पीएम किसान योजना के साथ साथ कई योजनाओं से लाभान्वित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन जन को बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है । आज पंडित दीनदयाल के अन्त्योदय के सपने को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर साकार किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय आपको योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके और योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को इससे जोड़ सके हैं। आपको आगे बढ़कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना है। उन्होंने कहा कि पहले प्यासा कुआं के पास आता था लेकिन आज कुआं आपके पास खुद चलकर आ रहा है और आप सभी को किस योजना का लाभ मिल सकता है यह आपको संबंधित अधिकारियों से मिलकर जाना जा सकता है एवं उसका फायदा लिया जा सकता है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का निश्चय २०४७ तक किया है इसके लिए आप सभी को आगे आना होगा। सदर विधायक पल्टूराम ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विकसित भारत हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन यात्रा संयोजक संदीप उपाध्याय द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , कार्यक्रम संयोजक संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मयूर सूर्यवंशी , प्रधान सतीश चंद्र मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, शक्ति केंद्र संयोजक सत्यदेव मिश्रा, बूथ अध्यक्ष देशराज सिंह, शशि भूषण शुक्ला, विजय त्रिपाठी, राम कृपाल शुक्ला, तहसीलदार तिवारी, सोनू मिश्रा , योगेन्द्र पांडे, अमित त्रिपाठी, लता पांडे सहित स्थानीय ग्रामीण बंधु व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ