अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के समाजसेवी गौ सेवक रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए अपने निजी खर्चे से कमल वितरण किया । गरीब निर्धन असहायों को प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने बलरामपुर नगर में जरूरतमंदों को कंबल बांटकर ठंडक से निजात लाने का प्रयास किया ।
28 जनवरी को शीत लहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने नगर में शीत लहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए एमएलसी साकेत मिश्रा द्वारा प्रदान किए गए कंबलों को भगवतीगंज हनुमान गौशाला मे गाय माता की सेवा करने वाले कर्मचारी, बलरामपुर स्टेशन, भगवतीगंज चौराहा, धरमपुर, संतोषी माता मंदिर, वीर विनय चौराहा, बलरामपुर कचहरी के आसपास, बलरामपुर रोडवेज, झारखंडी स्टेशन व डिग्री कॉलेज बलरामपुर नगर में रोड पर आस पास घूमने वाले जरूरतमंदों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने कंबल वितरित किया । रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि खुले आसमान से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है । गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है । समाज के वंचित व असहाय लोगों का सहायता करना ही सच्ची सेवा है । तापमान गिरने से लगातार गलन बढ़ती जा रही है । ऐसे में जरूरतमंदों को बचाने के लिए कंबल दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ