अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 26 जनवरी को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के प्रांगण में भव्य' गणतंत्र दिवस समारोह, का आयोजन किया गया । प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय परिसर में स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात 9:20 पर एलबीएस तिराहे पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।10:00 बजे प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया ।
ध्वजारोहण के बाद प्रो बीपी सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव का संदेश पढ़ा। गणतंत्र दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ,स्काउट, गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के द्वारा वर्ष भर किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालक समारोह अधिकारी प्रो अतुल कुमार द्वारा किया गया ।प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है ।इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने एवं भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,उनकी बदौलत ही भारत एक गणराज्य देश कहलाता है ।आज हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा ।हम सब मिलकर एक सशक्त भारत का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संध्या पांडे, डॉ आकांक्षा, डॉ अरविंद कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य नियंता प्रो बघेल, मीडिया प्रभारी प्रो शिवशरण शुक्ला, स्वीप समन्वयक डॉ चमन कौर, संस्कृत कार्यक्रम निदेशक डॉ रेखा शर्मा, शोध निदेशक प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्रा, नैक प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह, इग्नू के समन्वय प्रो संदीप कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर राव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण एवं एनसीसी एएनओ डॉ अमित कुमार शुक्ला छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ