अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई ।
24 जनवरी को सशस्त्र सीमा वहिनी द्वारा जनपद मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवानों व राज्य पुलिस बलरामपुर ने संयुक्त गस्त किया, जिसका नेतृत्व रवि प्रताप वर्मा सहायक कमांडेंट नौवीं वाहिनी द्वारा किया गया। संयुक्त गस्त गुरुंगनाका क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में किए गए । साथ ही एसएसबी द्वारा सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए गुरूंगनाका गांव के ग्रामीणों के साथ विलेज मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से रवि प्रताप वर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखें । साथ ही उपद्रवियों एवं गांव मे गलत अफवाह फैलाने वालों के बारे मे एसएसबी या स्थानीय पुलिस को खबर दें, जिसकी मदद से सुरक्षा कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को घटित होने से पहले रोका जा सके । सहायक कमांडेंट रवि प्रताप वर्मा व बल के जवान एवं राज्य पुलिस बलरामपुर के गस्त दलों के साथ मिलकर संयुक्त गस्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ