Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आखिरकार कैद हुआ नर-भक्षी तेंदुआ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 3 जनवरी की सुबह तराई क्षेत्र के सैकड़ो गांव में आतंक मचाने वाला तेंदुआ वन विभाग की टीम के पकड़ में आ गया । जिला वन अधिकारी सिमरन मुथुरा मलिंगम ने जानकारी दी है कि महीनो से तराई क्षेत्र में मासूमों पर हमला करने वाले तेंदुए को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । उन्होंने बताया कि नरभक्षी तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ-साथ डॉक्टर और आरण्य बिहार के विशेषागों की टीम महीनो से काम कर रही थी । नरभक्षी तेंदुआ को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे, पिंजरे तथा कई स्थानो पर जाल भी लगाए गए थे । कैमरे की मदद से तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार नजर रखी जा रही थी । बुधवार की रात बेलवा गांव के पास गन्ने के खेत मे एक बकरी को छोड़ गया जिसे उठाने के लिए मादा तेंदुआ वहां पहुंची और जाल की सहायता से डॉक्टर आरके सिंह ने उसे ट्रेंगुलेट किया । इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पड़कर पिंजरे में कैद किया । उन्होंने बताया कि तेंदुए का चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत लखनऊ भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि नर तेंदुआ की तलाश भी की जा रही है । उसे भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा । उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि सभी लोग सतर्क रहें । सायंकाल होने के बाद बच्चों को घर से बाहर न जाने दें और समूह में गांव से बाहर निकले । बताते चलें कि बरहहवा तथा बनकटवा रेंज के कई गांव से आधा दर्जन से अधिक मासूमों को नरभक्षी तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है । तेंदुआ के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है । हालांकि नर तेंदुआ के अभी तक ना पकड़े जान से लोगों के अंदर अभी भी भय का माहौल व्याप्त है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे