Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 31 जनवरी को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान, बलरामपुर में वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी व कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, ने आये हुए मुख्य अतिथि गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्मानित अतिथियों में डॉ0 जे0पी0 पाण्डेय प्राचार्य एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, पी0एस0 पाठक 50वीं बटालियन एस0एस0बी0 बलरामपुर, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेंजी एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, डॉ0 जे0पी0 तिवारी पूर्व एसो0प्रो0 वनस्पति विज्ञान एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, डॉ0 सदगुरू प्रकाश एसो0प्रो0 प्राणि विज्ञान एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, डॉ0 कौशल्या गुप्ता, श्याम मनोहर तिवारी प्रतिनिधि जिला पंचायत बलरामपुर, हेमंत तिवारी प्राचार्य मार्डन इण्टर कालेज, महमूदूल हक जिला स्काउट गाइड, डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, अशोक पाण्डेय महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, संध्या सिंह पूर्व प्रधान कालीथान, बलरामपुर, अक्षत पाण्डेय निदेशक ईशावास्यम इंटर कालेज तुलसीपुर, रीता चौधरी प्राचार्या सरदार वल्लभ भाई पटेल, बलरामपुर, रमाकांत वर्मा रामतीर्थ इण्टर कालेज, रमेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य बाल भारती इण्टर कालेज, आशीष वर्मा सहायक अध्यापक दारी चौरा बलरामपुर, अजय मिश्रा पंतजलि चिकित्सालय बलरामपुर एवं अखिलेश्वर तिवारी लाइव टूडे इंडिया टी.वी. जन एक्सप्रेस समाचार बलरामपुर का बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत किया।


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, ने आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ फीता काटकर तथा माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया । वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में प्राइमरी ग्रुप कक्षा-1 से संज्ञा, क्रिया, ट्रैफ़िक लाइट, कम्प्यूटर सिस्टम का मॉडल, रिवर्स ऑस्मोसिस का मॉडल (आरओ), कक्षा-2 से संज्ञा, विलोम शब्द, अतिरिक्त मशीन, पानी बचाएं, मौसम, कम्प्यूटर प्रणाली का कार्यशील मॉडल, कक्षा-3 से संज्ञा के प्रकार, क्रिया, संकेत का जादू, जल चक्र मॉडल, सीजन मॉडल, कम्प्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइस प्रोजेक्ट, कक्षा-4 से विशेषण और तुलना की डिग्री, विशेषण, मॉडल 2डी और 3डी आकार, पवन की ऊर्जा, पृथ्वी का घूर्णन और परिक्रमण, नेटवर्क वर्किग मेशटेपोलॉजी, कक्षा-5 से शब्द भेद, सर्वनाम, एल0सी0एम0 का मॉडल एवं एच0सी0एफ, स्केलेटा प्रणाली का मॉडल, प्रदूषण के प्रकार का मॉडल, कम्प्यूटर की पीढ़ी का मॉडल, कक्षा-6 से भारत का भौतिक प्रभाग, भारत का भौतिक विभाजन, ज्योमेट्री सिटी का मॉडल, स्ट्रीट लाइट और विंड मिल, हाइड्रो पावर बिजली, चन्द्रयान-3 लैंडिग, अभिनंदन चित्रा, मीरा बाई, भाषण का भाग कक्षा-7 से कम्प्यूटर मॉडल, वायुमंडल की परत, वर्षा जल संचयन, पाइथागोरस प्रमेय, स्क्वायर मशीन, श्वसन प्रणाली, ईवीएम मशीन, चन्द्रयान-3, रानी चेनम्मा, चित्र पर आधारित, काल कक्षा-8 से मेशटोपोलॉजी, भारत के खनिज का वितरण, घातांक के नियम, अम्ल वर्षा, ड्रिप सिंचाई, चंद्रयान रोवर, अंग्रेजी अलमारी कक्षा-9 से जल चक्र, ड्रेनेज सिस्टम, बीजगणितीय एडेनाइटिस, समानंतर रेखाओं और उनके कोणों पर कार्यशील मॉडल समांतर चतुर्भुज, जल प्रदूषण, उद्योगों के लिए कार्बन शुद्धिकरण, विलंबित विकल्प इरेजर क्वांटम इजाफा, सौर ऊर्जा पर आधारित स्थायी शहर कक्षा-10 से जल विद्युत बांध, त्रिकोणमिति राशन, त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग, भूतापीय विदयुत संयंत्र, प्रेम चंद, कबीर और सुमित्र नंदन पंथ कक्षा-11 से आई0सी0ए0आई0, जी 20, 3डी वर्किंग मॉडल, स्वचालित ड्रेनेज क्लीनर, जल प्रदूषण, हेमोडायलिसिस, रामचंद्र शुक्ल, जय शंकर प्रसाद, कक्षा-12 से परमाणु ऊर्जा, स्वचालित ड्रेनेज क्लीनर, जल प्रदूषण, जांच परियोजना बायो गैस प्लांट आदि आकर्षक का केन्द्र रहा। वार्षिक विज्ञान एवं चित्रकला प्रदर्शनी में प्री एवं प्राइमरी ग्रुप में नर्सरी से अंश-सेब प्रथम, कुंज-सेब द्वितीय, श्रुतिका-आम तृतीय एल0के0जी0 से मिशिठा-संतरा प्रथम, श्रद्धा-सेव द्धितीय, परिसा-पपीता-तृतीय, यू0के0जी0 सैयद हलाता-लौकी प्रथम, रूचिता-आलू द्वितीय, बृजेन्द्र-गाजर तृतीय, कक्षा-1 से 3 में विज्ञान-ट्राफिक लाइट प्रथम, सामाजिक विज्ञान-मौसम-द्वितीय, सामाजिक विज्ञान-मौसम-तृतीय कक्षा-4 से 5 में गणित-2डी एवं 3डी आकार प्रथम, कम्यूटर-कम्प्यूटर की पीढ़ी द्वितीय, कम्प्यूटर-नेटवर्क वर्किंग ऑफ मेस्टोफोलॉजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इसी क्रम में जूनियर गु्रप से कक्षा-6 से 8 तक में सामाजिक विज्ञान-भारत का भौतिक विभाजन प्रथम, विज्ञान-नीदंरोधी आलार्म द्वितीय एवं गणित- पैथागोरस प्रमेय तृतीय कक्षा-9 से 12 में विज्ञान-जियोथर्मल पॉवर प्लांट तथा कक्षा-11 एवं 12 लेखाशास्त्र प्रथम, एवं विज्ञान-खाद्य सशाधनों मे सुधार नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनुभवी पैनल के अधिकारियों नें बच्चों से उनके द्वारा बनाये गये माडलों पर विभिन्न प्रश्नों को पूछा एवं बच्चों ने उनका उत्तर सटीक एवं स्पष्टता से देते हुए अधिकारियों को संतुष्ट किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि गोविन्द राम एवं सम्मानित अतिथियों में डॉ0 जे0पी0 पाण्डेय प्राचार्य, डॉक्टर रमेश शुक्ला, डॉ0 जे0पी0 तिवारी, डॉ0 सदगुरू प्रकाश, डॉ0 कौशल्या गुप्ता, श्याम मनोहर तिवारी, हेमंत तिवारी, महमूदूल हक, डॉ0 शिवानंद पाण्डेय नें विज्ञान एवं कला का महत्व बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का भी आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती वंदना गीत-तेरी वीणा की बन जाउँ तार नामक गीत पर मेधावी, रत्नप्रिया, वैष्णवी, ख्याति, सौम्या, आराध्या, रिया तथा अनुष्का (सरस्वती) ने एक बहुत मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् स्वागत गीत-वी वेलकम-वेलकम नामक गीत पर नन्हे-मुन्ने बच्चों में काव्या, आराध्या, श्रद्धा, दिव्यांसी, क्षितिजा, परिसा, रीत, मिष्ठा, अविका, परिधि, रिधि, अनिका एवं हलाता ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार जैसे- सह निर्देशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी अध्यापकगण में ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, राजमणि तिवारी, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, मनोज शुक्ला एवं राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात् सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं विद्यालय परिवार के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे