अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राम मंदिर निर्माण पर हो रही राजनीति का जवाब देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संपन्न हो रहा है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया । भाजपा ने राम मंदिर को अपने एजेंडा में भी शामिल किया, जबकि विपक्षी दल विशेष कर कांग्रेस पार्टी समय-समय पर मंदिर का ताला खोलने तथा शिलान्यास करने की बात तो कहती है लेकिन खुलकर राम मंदिर अपने एजेंडा में नहीं ला पाई । उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण तथा गर्भ ग्रह में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लोकप्रियता से विपक्षी दल भयभीत हो गए हैं ।जो लोग पहले राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाते थे, आज वह राम भक्त बनने के लिए तैयार बैठे हैं, परंतु तुष्टिकरण की राजनीति के चलते खुलकर सामने भी नहीं आ पा रहे । उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की देखरेख में संपन्न हो रहा है सभी विपक्षी दल के नेताओं को निमंत्रण भी भेज दिया गया है देश के करोड़ों सनातन प्रेमी जनता सब कुछ समझ रही है और विपक्षी दलों के तमाम सवालों का जवाब 2024 में जनता अपने मत के जरिए देने को तैयार है ।
जिले में औद्योगिक विकास के लिए किया जाएगा प्रयास
केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बलरामपुर जैसे पिछले जनपद को औद्योगिक विकास की गति से आगे लाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश की हालत में तेजी से सुधार हुआ है, जिसके कारण देश-विदेश के तमाम उद्योगपति यहां पर उद्योग लगाने के लिए आगे आ रहे हैं । बलरामपुर में भी उद्योग लगाने के लिए वह प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे । उन्होंने कहा कि उद्योग लगने स रोजगार में वृद्धि होती है तथा क्षेत्र आर्थिक रूप से सशक्त होता है और लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ