अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 जनवरी को कांग्रेस सचिव बलरामपुर जिले के प्रभारी मेजर राणा शिवम सिंह ने तमाम कांग्रेसियों के साथ जिला मुख्यालय के सेखुवा परमेश्वरी मंदिर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से मांग किया की अग्नि वीर योजना से पहले किए गए डेढ़ लाख सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर चुके प्रतिभागियों की सूची जारी कर जॉइनिंग लेटर तत्काल जारी किया जाए ।
उन्होंने अग्नि वीर योजना को पूरी तरह से देश के लिए अहितकर बताते हुए कहा कि एक सैनिक होने के नाते उन्हें सेना के बारीकियो का पूरी तरह से अनुभव है । यह योजना किसी भी दशा मे देश के हित में नहीं है । उन्होंने कहा की सेना में भर्ती के बाद बहुत सारी बारीकियां सिखाई जाती हैं, जिसका उपयोग लंबे समय तक देश के हित में होना चाहिए । बेरोजगारी के पहलू पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी और तेजी से बढ़ेगी । अग्नि वीर सैनिक 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद जब बाहर निकलेंगे तो उन्हें निजी या सरकारी संस्थानों मे नौकरी दिए जाने के बाद शैक्षिक रूप से बेरोजगार युवाओं के रोजगार में कमी आ जाएगी, इसीलिए यह जरूरी है कि अग्नि वीर योजना तत्काल प्रभाव से रोक दी जाए । वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, जिला सचिव विनय कुमार मिश्रा, अवधेश पाल सिंह, अमेरिका प्रसाद व देवेंद्र पांडे सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ