Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आजाद पार्क में मनाई गई नेताजी की जयंती



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के चंद्रशेखर आजाद पार्क में मंगलवार को क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा द्वारा राष्ट्र के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई ।

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 127 वीं जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी क चित्र पर माल्यार्पण और धूप जलाकर किया गया । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी माल्यार्पण किया गया । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने कहा देश की आजादी के लिए नेताजी का त्याग और बलिदान अद्वितीय है । उनके आदर्शों पर चलकर ही एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है । देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को आजाद भारतवर्ष में वास्तव में जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला है । अब समय आ गया है कि देश के युवा अपने वास्तविक नायको को पहचाने और सम्मान दें । विद्युत उपखंड अधिकारी प्रेमचंद ने कहा की नेता जी की योग्यता कर्मठता और बलिदान पर पूरे देश को गर्व है । मोर्चे के ही डॉक्टर अफजाल अहमद खान ने कहा की नेताजी न केवल सफल राष्ट्र नेता थे बल्कि महान योद्धा एवं संगठन कर्ता भी थे । आज के कार्यक्रम का बहुत ही सफल संचालन करते हुए सतीश श्रीवास्तव ने मां भारती के लिए किए गए तमाम अभूतपूर्व कार्यों के बारे में बताया की किस तरह से उन्होंने बहुत ही संघर्ष करके मां भारती के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया और देश को आजाद कराया । गोष्ठी को क्रांतिकारी विचारधारा मोर्चा के अर्जुन यादव, अजय वीर सिंह तथा सुधीर श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, धनीराम मौर्य, राधेश्याम आर्य, राजू खान, लक्ष्मण जायसवाल व इसराइल गांधी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे