Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...महाराणा प्रताप जनजातीय छात्रावास समिति की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जनजातीय छात्रावास समिति नगर जनपद बलरामपुर की एक आवश्यक बैठक सोमवार को आयोजित किया गया ।

7 जनवरी को देर शाम महाराणा प्रताप जनजातीय छात्रावास समिति की बैठक समिति के महामंत्री इंद्र भूषण जायसवाल वरिष्ठ अधिवक्ता आयकर के निवास पर संपन्न हुई । बैैठक मे निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जनजातीय छात्रावास में अध्यनरत छात्रों के भोजन एव अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु समाज के लोगों से संपर्क करके खाद्यान्न की व्यवस्था किया जाए । साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की जनमानस में समभाव की भावना में एक दिन खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया जाए। एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने बैठक में नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हम लोग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पूरा प्रयास करेंगे । इसके लिए समिति की नियमित मासिक बैठक की जाएगी । समिति के सभी सदस्य समाज के सम्मानित लोगों को समिति में जोड़ने का प्रयास करें, जिससे अधिक से अधिक अर्थ संग्रह व अनाज संग्रह किया जाए। एम एल के पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने मकर संक्रांति पर सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, जिसे सर्वसम्मति से 20 जनवरी को रमना पार्क में आयोजित करने का निश्चय किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंद्र भूषण जायसवाल ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया तथा सभी से मासिक सहयोग करने को कहा गया। समित के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समित की संरक्षक डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री सचिन, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय सहसंयोजक बंशीधर मिश्र, ब्रह्मोत्कर्ष समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शुक्ला, एम एल के पी जी कॉलेज के बीज तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजन प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ एम पी तिवारी, उपाध्यक्ष मंगल बाबू, सदस्य एम पी सिंह सोलंकी, डॉक्टर डॉक्टर अजय कुमार शर्मा व ब्लॉक प्रधान संघ के उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे