अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 जनवरी को एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिनों से संस्कृत संभाषण कार्यशाला के चौथे दिन लगभग 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में निरंतर बढ़ती संख्या संस्कृत विषय के प्रति उनका रुझान दर्शाता है। मुख्य प्रशिक्षक विनीत सिवाच एवं सहायक प्रशिक्षक रामांश शुक्ल द्वारा संस्कृत अनुरागियों को सामान्य संभाषण वाक्यों का प्रयोग सिखाया गया। साथ ही एकवचन, बहुवचन एवं क्रियापदों का प्रयोग करते हुए वाक्य निर्माण करना सिखाया गया। दोनों दिन बच्चों को संस्कृत कहानी भी सुनाई गईं जिसके माध्यम से बच्चों ने कतिपय नवीन संस्कृत शब्दों से अपने संस्कृत शब्दसंग्रह को समृद्ध किया। अंत में संस्कृत गीत तथा शान्ति मंत्र के साथ तृतीय दिवस और चतुर्थ दिवस की कक्षा संपादित की गईं। संयोजक भावना सिंह, सह संयोजक डॉ० अवनींद्र दीक्षित, विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा तथा आदर्श संस्कृत महाविद्यालय से आचार्य योगेश मिश्र, बलरामपर मॉडर्न इंटर कॉलेज से ज्योति पांडेय उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ