अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 10 जनवरी को विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा ने जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड व हांड़ कंपाने वाली चल रही पछुवा हवाओं के कहर से गरीबो को बचाने के लिए सरकारी सुविधाओं का आशा देखे बगैर अपने निजी मद से 300 कंबल खरीद कर वितरित किया ।
उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे महान कार्य है और वह प्रत्येक वर्ष ठंडक में कंबल वितरण का कार्य करते रहे हैं । इसके अलावा दैवीय आपदा हो या फिर अन्य कोई भी कार्य हमेशा अपने निजी मद से गरीबों की सेवा करते रहे हैं । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान ननकुन्ने चौधरी, प्रधान भानु जैसवाल, शिवा महाजन, आलोक सिंह, ओंकार तिवारी के संयोजन में संपन्न हुआ ।
साकेत मिश्र ने कहा कि सरकार और उनकी निजी प्रयास है कि आने वाले समय में लोगो को इतना सशक्त बनाना है कि कंबल वितरण न करना पड़े लोग खुद ही इतने सुदृढ़ हो जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ