अखिलेश्वरतिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल तथा फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल खान ने नव वर्ष 2024 का स्वागत अपने बच्चों के साथ गलन भरी ठंड की रात में गरीब तथा बेसहारा लोगों को कंबल उढाकर नए साल का जश्न मनाया ।
महज़ 5 साल के वली पठान ने अपने पिता डॉक्टर अख्तर रसूल खान तथा अपने बड़े भाइयों लकी और अली पठान के साथ देर रात 12.30 पर जरूरत मंदों तक पहुंच कर मानवता की मिशाल पेश की और ज़रूरतमंदों को कंबल उढ़ाया। मासूम बच्चों को जज्बा देखकर आंखें भर आती हैं। डॉक्टर अख्तर रसूल खान का परिवार देर रात सड़कों पर निकाल कर गरीब मोहताज और जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाने का कार्य कई दिनों से कर रहे हैं । मानवता की मिसाल इससे बड़ी क्या हो सकती है, कि महज 5 साल के वली पठान अपने भाइयों के साथ लकी और अली पठान की साथ रातों में निकाल कर जरूरतमंदों को कंबल उढाते नजर आए । उनके पिता डॉक्टर अख्तर रसूल खान फरियाद फाउंडेशन एवं मिशन मेडिकेयर के संस्थापक हैं जो सेवा की क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार कार्य करते आ रहे हैं । उन्हीं के नक्शे कदम पर बच्चों ने भी मानवता की मिसाल पेश की है, जिसकी सराहना नगर के चारों तरफ की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ