अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर 22 जनवरी को बलरामपुर चीनी मिल के शिव मंदिर पर विशेष पूजन अर्चन व आरती का आयोजन किया गया । दीप माला के जरिए दीपोत्सव मनाया गया । इसके साथ ही मिल के कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों के सामने भी दीपमाला के जरिए दीपोत्सव मनाया । केमिकल डिविजन में श्री राम चरितमानस सुंदरकांड पाठ के उपरांत हवन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अजमान ओमपाल सिंह यादव सपत्नीक रहे । हवन में बड़ी संख्या में मिल के अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिजन सम्मिलित हुए । श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ में भी बड़ी संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए । हवन में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अनीस शर्मा, शेखर श्रीवास्तव, प्रद्युम्न वर्मा, दिनेश सिंह, अमरजीत प्रसाद, संदीप कुमार, दिलीप प्रजापति, मनीष ओझा, एसपी सिंह, दयानंद विश्वकर्मा, एस एस नेगी, अंकुर अग्रवाल, चंद्रशेखर, विश्वजीत चंद्रा, अमित सिन्हा, एपी सिंह, दीपक कुमार, रंजन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राम मोहन सिंह व नरेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मिल के अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिजन सम्मिलित हुए । संपूर्ण पूजन कार्यक्रम विद्वान पंडित बलराम मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ