अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । उन्होंने विद्यालय में टीचर्स 11 वर्सेस स्टूडेंट 11 के बीच में खेले गए फाइनल मैच का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने कार्यक्रम में पधारे एमएलके पीजी कॉलेज के डॉक्टर एस एन सिंह, बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैंसडी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू', तुलसीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की का एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालकर इसके ऐतिहासिक एवं समकालीन महत्ता को रेखांकित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भारत के संवैधानिक मूल्यों पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं को वसुधैव कुटुंबकम की भावना से सबका साथ सबका विकास की भावना अपने हृदय में जागृत करने तथा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया एवं शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि वह राष्ट्र निर्माण की इस प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें ताकि आने वाली पीढ़ी एक मजबूत एवं सर्वश्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सके।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें थारू जनजाति छात्रावास के बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य तथा तृप्ति शुक्ला द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया । स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में टीचर्स 11 की टीम ने स्टूडेंट 11 की टीम को 8 विकेट से हराकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अपने नाम किया। थारू जनजाति छात्रावास के छात्रों तथा विद्यालय के अन्य छात्रों के बीच हुए कबड्डी के फाइनल मुकाबले में छात्रावास की टीम ने जीत दर्ज की। इन दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को महंत मिथलेश नाथ योगी जी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय में तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित खो खो, बैडमिंटन तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को महंत मिथलेश नाथ योगी जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ