अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 26 जनवरी को एम एल के पी जी कॉलेज में 75 वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र -छात्राओं को राष्ट्रसेवा का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो 0 जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।ध्वजारोहण के पश्चात प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में एन सी सी केडेटों द्वारा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को दिये जा रहे सलामी गारद का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को इस खुले माहौल में जीने के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों को बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी। हमें ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे देश का सम्मान बढ़े। प्रो0 अरविंद द्विवेदी ने उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़ते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राध्यापकों की ओर से प्रो0 एस पी मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंशिका व अंतिमा उपाध्याय की जोड़ी ने देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गीत प्रस्तुत किया। छात्र राजन मिश्र,सुरेश उपाध्याय व विनोद कुमार ने राष्ट्रसेवा का संकल्प लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने झंडारोहण किया। इस दौरान गॉर्ड ऑफ ऑनर का उन्होंने निरीक्षण भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ